मंगलवार, मार्च 20, 2012

फेसबुक यूजर्स सावधान, प्राइवेसी पॉलिसी बदलने जा रहा है

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा सतर्क होने की जरुरत होगी क्योंकि फेसबुक भी गूगल की तर्ज पर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बदने जा रहा है। फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का नाम बदलकर डाटा यूस पॉलिसी में करने जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि यह सोशल नेटवर्किंग साइट अपने एडवरटाइजिंग रेवेन्यू को बढ़ाना चाहती है। अगले महीने कंपनी का आईपीओ आना है इसलिए फेसबुक के लिए यह जरुरी हो गया था। फेसबुक समझ गया है कि उसकी साइट पर यूसर्ज बहुत से डाटा, लिंक और विडियो शेयर करते हैं यह उसकी एडवरटाजिंग के लिए बड़ी चीज साबित हो सकती है। फेसबुक अपनी साइट से और पैसा बनाना चाहती है। इसके अलावा फेसबुक कुछ बड़े बदलाव कर साइट की इमेज को सुधारना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...