मंगलवार, जून 12, 2018

दूरदर्शन का उद्भव और विकास


आधुनिक जनसंचार माध्यमों में टेलीविजन का महत्वपूर्ण स्थान है टेलीविजन के विकास के फलस्वरुप सूचना विस्फोट हुआ है टेलीविजन क्या दर्जनों चैनल हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय चैनल भी शामिल हैं इन चैनलों द्वारा विविध कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होता है आम आदमी के सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक टेलीविजन पर लगातार कार्यक्रम चलते रहते हैं टेलीविजन दिन के फिल्म प्रसारण तथा क्रिकेट आदि खेलों का सीधा प्रसारण आम आदमी को सोने और जागने के समय को नियंत्रित किया है आज टेलीविजन विकास की सामग्री ना होकर दैनिक जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है
रेडियो की भांति टेलीविजन का आविष्कार की पश्चिमी देशों हुआ 1920 के आसपास पश्चिमी देशों में मूक फिल्मों का प्रचलन काफी बढ़ गया था तदंतर उसमें विशेषता बढ़ाने हेतु चित्र को ध्वनि देने की खोज आरंभ हुई भारत में टेलीविजन की शुरुआत 15 अगस्त 1959 से हुई यूनेस्को की सहायता से आरंभ उस पहले प्रसार पर टिप्पणी करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवालाल नेहरु ने कहा था टेलीविजन मनोरंजन शिक्षा व सूचना का माध्यम और विकास का प्रेरक है जो देश की जनता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए हितकर साबित होगा नेहरु जी की कल्पना 15 अगस्त 1965 को साकार हुई टेलीविजन के 1 घंटे के नियमित प्रसारण से लोगों को नई दिशा मिली भारत में टेलीविजन के माध्यम से संचार की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किया भारत में सेटेलाइट इंस्ट्रक्शन टेलीविजन एक्सपेरिमेंट यानी साइट से टेलीविजन को नया आयाम प्राप्त हुआ यह सन 1975 में उड़ीसा मध्य प्रदेश बिहार आंध्र प्रदेश कर्नाटक और राजस्थान 6 प्रदेशों में स्थापित किए गए कार्यक्रम प्रसारित करने का प्रयोग किया  गया इनमें राशि वालों को उपग्रह के जरिए शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित करने का विश्व में पहला प्रयोग किया गया इन रिसीवर केंद्रों के माध्यम से टेलीविज़न इन प्रदेशों के सुदूरवर्ती गांव तक अपना कार्यक्रम पहुंचाने लगा आज दूरदर्शन ने हिंदी भाषा को अनमोल बनाया है तथा इसके क्षेत्र को विस्तृत किया है हिंदी भाषा को अहिंदी भाषी दूरदराज के गांव तक पहुंचाने में दूरदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है दूरदर्शन के प्रचार प्रसार के लिए केंद्रीय सरकार ने सन 1959 में स्कूल कॉलेज व स्थानीय निकायों को टेलीविजन सेट प्रदान किए सन 1982 में एशियाई खेलों के प्रकार टेलीविजन का महत्व डा एशियाड खेलों के कारण ही केंद्र सरकार ने सौ किलो वाट ट्रांसमीटर आवंटित कर देश के विभिन्न महानगर में स्थापित किए 1985 के बाद दूरदर्शन के विस्तार को नई गति मिली तथा दूरदर्शन घर घर पहुंचा अंतिम दशक के प्रारंभ में विदेशी समाचार एजेंसी सीआईए ने अमेरिकी इराक युद्ध का रोमांचक प्रसारण दुनिया के लोगों के साथ सामान्य भारतीयों के सामने एहसास कराया कि सरकार के दूरदर्शन नेटवर्क करीब 200 विदेशी कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं दूरदर्शन को शिक्षा सूचना और मनोरंजन के माध्यम के रूप में विकसित करके सामाजिक परिवर्तन में इसकी भूमिका स्पष्ट दिखती है देश की अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व को देखते पशुपालन डेरी बागवानी आदि को बढ़ावा देने और इसके विकास को प्रेरित किया है लोगों में अंधविश्वास की धारणा को खत्म कर जन सामान्य को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरुक किया है कला संस्कृति और साहित्य के प्रति व्यक्ति के प्रति जनता में जागरूकता पैदा की है
दूरदर्शन के कार्यक्रम की सेवाएं तीन भागों में बटी हुई है राष्ट्रीय क्षेत्रीय और स्थानीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्र की संस्कृति को प्रसारित किया जाता है केंद्रित किया जाता है साथ ही समाचार समसामयिक गतिविधियां सांस्कृतिक पत्रिका विज्ञान पत्रिका धारावाहिक संगीत नृत्य नाटक फीचर फिल्म में आदि प्रसारित की जाती है क्षेत्रीय कार्यक्रम राज्यों की राजधानी से प्रसारित होते चीन की भाषा उस राज्य की भाषा होती है और उस क्षेत्र विशेष की संस्कृति को दूरदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित और प्रसारित किया जाता है इसके अतिरिक्त स्थानीय कार्यक्रम कुछ विशेष समस्याओं के और उनका समाधान निकालने का प्रयास करते हैं ऐसा अनुमान है कि 600 लाख घरों में इस समय टेलीविजन सेट है जिसके द्वारा 30 करोड़ जनता दूरदर्शन के कार्यक्रम बैठ कर देखती है गांव में सामुदायिक टेलीविजन के प्रावधान से अनुमान 45 करोड़ जनता का समय लगाया जाता है इतनी बड़ी आबादी को एक सूत्र में बांधने का अनुपम संगठन दूरदर्शन अपने उद्देश्य सत्यम शिवम सुंदरम को चित्रित करने का प्रयास करता है।
नोट : ये तमाम पोस्ट पत्रकारिता के छात्रों की सुविधा के लिए दी गई हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...