सोमवार, मार्च 26, 2012

बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत तक बढ़ीं


पोस्ट आफिस की स्माल सेविंग प्लान के ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की गई है।  ये ब्याज दरें एक अप्रैल 2012 से लागू होंगी। यह वर्ष 2012-13 के लिए वैध होंगी। एक और दो वर्ष की मियादी जमा योजनाओं में प्रत्येक पर ब्याज दर 0.5० प्रतिशत बढ़ाकर क्रमशघ् 8.2 प्रतिशत और 8.3 प्रतिशत की गई है। मासिक आय योजना (एमआईएस) की ब्याज दर को 0.3 प्रतिशत बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत किया गया है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) की ब्याज दर को 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत किया गया है।  वहीं, बचत जमा खाते पर ब्याज दर पूर्ववत 4 प्रतिशत ही रखी गई है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...