सोमवार, अप्रैल 18, 2016

RG समझदार हो गये, wait for punjab CM candidate

पिछले दिनों राहुल गांधी संपादकों से मिले, उनसे एक सवाल सभी ने पूछा पंजाब में कांग्रेस का सीएम कैंडीडेट कौन होगा? बेहद चालाकी से वे इस सवाल को गोलमोल कर गए। बोले कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक ही अपना सीएम कैंडीडेट चुनेंगे। इस बार वे कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम ऐलान कर गत चुनाव की तरह कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। हालांकि इसके पीछे प्रशांत किशोर की एक रणनीति काम कर रही है। सस्पेंस कायम रहे। क्योंकि जनता में भी उत्सुकता रहेगी कि आखिर कौन होगा सीएम कैंडीडेट।                                         वहीं आम आदमी पार्टी भी अपना सीएम चेहरा सामने न लाकर सस्पेंस कायम रखे हुए है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से भी ऐसी ही समझदारी दिखाना कुछ कुछ उस दूरअंदेशी सोच की ओर ही इशारा करता है। बहरहाल राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की टीम अभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के ग्राउंड कनेक्ट की ओर ज्यादा तरजीह दे रही है। ये थिंक टैंक अभी ऐसा कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता कि अगर कैप्टन को सीएम कैंडीडेट घोषित कर दिया जाता है तो पार्टी में चार गुट ऐसे हैं, जो अभी शिद्दत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, वे पीछे हटकर दूसरी रणनीति पर काम करने लगेंगे। अगर ऐसा होता है तो गुटबाजी का शिकार कांग्रेस को फिर से विपक्ष का ही मुहं देखना पड़ेगा। वहीं प्रशांत किशोर ने कैप्टन के पोस्टर में उनहें पहली बार नीली पग पहने दिखाया है। इसके पीछे भी सोच यही दर्शाती है कि कैप्टन अकाली दल के उस टकसाली वोट बैंक में सेंध लगा सकें। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी की टीम भी कांग्रेस को सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने के लिए कमर कस चुकी है। कैप्टन ब्रांड को चमकाने के लिए पहले कॉफी विद कैप्टन की शुरुआत हुई है। इसके बाद अगले चरण में यह पूछेंगे पंजाब का कैप्टन कैसा होना चाहिए। क्योंकि प्रशांत किशोर को यह पता चला है कि उन्होंने अपने इर्द गिर्द एेसे नेताओं का चक्रजाल बुन रखा है, जो कैप्टन से किसी को मिलने ही नहीं देते। वे कैप्टन के इस औरा को भी मिटाना चाहते हैं।

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...