गुरुवार, सितंबर 26, 2019

The priority of CM is to make Punjab free of intoxication


Captain Amarinder Singh-led Congress government rode to power in Punjab on the poll plank of ridding Punjab of drugs in a month, however, even after completion of half its tenure, the drug problem remains a challenge for the government despite its efforts.
 Punjab health minister Balbir Singh Sidhu tells CHANDAN SWAPNIL about the hurdles that the government faces and plans for tackling the problem…


CS :- Your govt came in power with promise of Eradication of drugs. How has the situation improved?
Sidhu :- More than thousands of drug smugglers have been caught till now by us. We were able to break the chain supplies of drugs but we were unable to control supplies which come across the border.  We are working on it, with the help of centre government. They have caught a lot of consignments. The government which was in power before had supported such cause instead of working against them. Our government has made sure to get hold off all the people involved, even if they are big names. This issue not only requires governments help but societies’ too.
CS :- Shortage of psychiatrists and other has been one of the biggest hurdles. With only 130 psychiatrists in government hospitals and private centers when 300 are required. Why this crisis of manpower not solved?
Sidhu :- We are hiring psychiatrists on daily basis. Government is there for the benefit of people but if people trust someone after God then it is doctors since the world has become too commercialized everyone is running after status and money. Doctors are running towards private hospitals because they are more of show off whereas government hospitals are simple. There are various kinds of doctors; some are really serving people well.
CS :-In the policy matter why do we not take help from expert of AIMS? Senior doctors like Dr. Satish and Dr. Atul Ambekar say that the government is not dealing with the private sector properly?
Sidhu :- I didn’t know about their statement. I will make sure to go to speak to them.
CS :- Why Punjab government is not adopting flexibility in the treatment of patients? Even when the patient goes missing for several days, no efforts are made infact government blames the patient whereas it can be brought into the mainstream by interpretation.
Sidhu :- Government is handling this situation well. Children who are into drugs are kept confidentially and are taken care off but there are some who cannot be treated or you can say are critical, are sent back. Trying to get them on the right path with confidence. The priority of CM is to make Punjab free of intoxication. We are working in this direction.
CS :- 7 lakh 20 thousand drug patients in Punjab, the government has managed to cover about 2.10 lakh drug addicts (30%) in the state. What is being done to make the remaining drug addicts join centres for treatment?
 Sidhu :- There are many types of intoxication. Chitta, opium or small fat addicts. Due to this, the number of addicts becomes more, but in reality only 2 lakh 10 thousand which need more attention.
CS :- Why is the stock of medicine not being brought to more and more private institutions along with oat clinics? Why the supply of buprenorphine limited to a few stock holders?
Sidhu :- We are bringing more oat clinics and we have decided to give more weightage to government treatments and control private treatments by limiting them. We have checked that some doctors in the private sector are using it wrongly, we will slowly clamp down on them.
CS :- It has been revealed in my investigation that more medicines are being given to the patient than stock?
Sidhu: - I am reviewing all the files and what I think is that instead of de-addiction centers, we will build rehabilitation centers which are my dream. In Punjab, we will establish four-five rehabilitation centers, which will be of five acres. There will be children's studies, games, and recovery rooms. We will encourage these children by calling them good celebrities of the country and the world. We would like to keep such children busy. They need more counseling. Private hospitals have made it a business to sell pills. If you are a psychiatric, you have to give medicine on its prescription. How much medication is to be given will also be decided. Any doctor caught selling more pills than required, will be punished.
CS:- There is a discussion in the Doctor’s lobby that former Health Minister Brahm Mohindra and Health Secretary Satish Chandra were replaced by CM because they failed to crack down on drug mafia? So far you have not removed the biggest fish (a couple) who are running this as a business, while the entire ministry has been changed?
Sidhu: -Last week I met with the Chairman of the National Price Control. We have discussed this issue. People will get medicine at a competitive rate. The names you have mentioned, there are many such people, we will stop them, they are being reviewed. Since Brahma Mohindra was old, but I am young and have already paid many visits. I will also personally visit private de-addiction centers.
CS:- Many doctors have come in contact with us, who said that Dr. Amit has left his agents, who tricked away their patients.
Sidhu:- Only one de-addiction center will run in the name of a doctor, he will be present there for 24 hours. If more than one private de-addiction center is found in the name of a doctor, then his license will be canceled. The government will not tolerate such kind of practices. Now, we can cancel all such centers which are running by reviewing them personally.
CS :- The Punjab government was encouraging the establishment of private de-addiction and rehabilitation centers. What is being done to ensure that private centers follow the rules?
Sidhu:-Perhaps the previous government felt that they cannot reach everyone, and that’s why this was implemented. But we are going to change this rule, since we are worried too about the comfort of our people.
CSWhy Implementation of Punjab State Mental Healthcare Rules, 2019, has been delayed?
Sidhu:- No doubt that it is taking time, but we will implement it. We will not take any sort of ease in this. We are choosing different districts to launch new schemes. Our aim is to mobilize all the people of Punjab. Society should love such children instead of ignoring them, so that they can return to the mainstream.
CS :-The final question is how to crack the drug mafia?
Sidhu:- There is not only one such drug mafia, patients are being robbed at many places . We are going to open a Public Health Center in every government hospital so that the drug mafia can be cracked. That was my purpose for the Delhi meeting. The MRP rate on the drug remains high. We want to end this deception. There is a difference of 60% in their medicine. As a minister, I myself will also investigate the factory, barrier and drug bills received by the people. It is our objective to bring it under the necessary medicine so that the patients can get the medicine at a reasonable rate.


प्राइवेट डॉक्टर नशेड़ियों को नहीं दे सकेंगी दवा, ओट केंद्र से सस्ती मिलेगी दवा : मंत्री


पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धृ से नशे की रोकथाम को लेकर हुई, मेरी बातचीत के अंश पढ़ें…
सवाल : आपकी सरकार नशे का खात्मा करने के वादे के साथ आई थी, अब इसमें कितना बदलाव आया है? 
·         जवाब : ड्रग के बड़े तस्कर हमने पकड़कर अंदर कर दिए और हजारों केस दर्ज किए हैं। सीमा पार से आने वाले नशे पर भी अब धीरे-धीरे नकेल कसी जा रही है। इसमें केंद्र की मदद से पकड़ी जा रही है। पिछली सरकार ने बजाए इनपर नकेल कसने के इनको प्रश्रय देकर रखा। अब जब बड़े तस्कर पकड़े गए तो उसमें पिछली सरकार की मिलीभगत सामने आई है। हमारी सरकार ने इन पर नकेल कसी है। पुलिस अफसरों पर भी केस किए हैं। केवल सरकार इस पर अकेले नकेल नहीं कस सकती, इसमें सबका साथ चाहिए।
·         सवाल : मनोचिकित्सकों की काफी कमी है।सरकारी अस्पतालों और निजी केंद्रों में केवल 130 मनोचिकित्सक हैं, जबकि आवश्यकता 300 की होती है। इसका हल क्यों नहीं हुआ?
·         जवाब : हम दैनिक आधार पर मनोचिकित्सकों की भर्ती पर काम कर रहे हैं। सरकार ने क्षेत्रवार वेतन भी तय कर रखा है। फिर भी डॉक्टरों का प्राइवेट की तरफ रुझान ज्यादा रहा है। इससे हालात में काफी सुधार आया है।
·         सवाल : सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, सरकार उन्हें रोकने में क्यों नाकाम रही है?
·         जवाब : सरकार लोगों के लाभ के लिए है, लेकिन अगर लोग भगवान के बाद किसी पर भरोसा करते हैं तो वह डॉक्टर है। क्योंकि दुनिया बहुत व्यवसायिक हो गई है हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है। डॉक्टर निजी अस्पतालों की ओर भाग रहे ,हैं क्योंकि वहां चमक-दमक ज्यादा है, जबकि सरकारी अस्पताल आम होते हैं। कई तरह के डॉक्टर हैं,  कुछ वास्तव में अच्छी तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं।
·         सवाल : पॉलिसी के मामले में हम एक्सपर्ट डॉक्टर्स एम्ज से उनकी मदद क्यों नहीं लेते? डॉ सतीश और डॉ अतुल आंबेकर जैसे सीनियर डॉक्टर्स का बयान है कि सरकार प्राइवेट सेक्टर को सही तरीके से डील नहीं कर रही है?
·         जवाब: मुझे आपके जरिए इस बारे में पता है। हम इनसे भी टाइअप करेंगे।
·         सवाल : पंजाब सरकार मरीज के इलाज में लचीलापन रुख क्यों नहीं अपनाती? 7-7- दिन के बाद अगर मरीज नहीं आता है, तो उसकी खोज खबर क्यों नहीं ली जाती। सरकार उलटा मरीज पर ही केस डालने की बात करती है, जबकि समझाइश से उसे मुख्य धारा में लाया जा सकता है?
·         जवाब: जो बच्चे इस ओर चल पड़े हैं, हम उनकी पहचान गुप्त रखते हुए इलाज कर रहे हैं। उन्हें समझाइश की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें भरोसे में लेकर सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है। सीएम की प्राथमिकता नशा मुक्त पंजाब करना है। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
·         सवाल : 7 लाख 20 हजार मरीज हैं पंजाब में, अब तक केवल 2 लाख का इलाज ही हुआ है, यानी केवल एक तिहाई तक ही पहुंचे। लेकिन इस संख्या को बढ़ाया क्यों नहीं जा रहा है?
·         जवाब: नशा कई तरह का है। चिट्‌टा, अफीम या छोटा मोटा नशा करने वाले है। इस वजह से नशेड़ियों की संख्या ज्यादा हो जाती है, लेकिन असल में वो 2 लाख 10 हजार ही जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
·         सवाल : दवा का स्टॉक ओट क्लीनिक के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट संस्थाओं तक क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा ? ब्यूपेरोनोफीन की सप्लाई को कुछ हाथों तक ही क्यों सीमित रखा गया है?
·         जवाब: ओट क्लीनिक की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं। हमने जांच की है कि प्राइवेट सेक्टर में कुछ डॉक्टर इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, हम उन पर धीरे-धीरे शिकंजा कसेंगे। सरकारी इलाज को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट डॉक्टर नशेड़ियों को नहीं दे सकेंगे दवा, ओट केंद्र से सस्ती मिलेगी दवा।
·         सवाल : मेरी जांच में सामने आया है कि स्टॉक से ज्यादा दवाएं मरीज को दी जा रही हैं?
·         जवाब: मैं सभी फाइलों का रिव्यू कर रहा हूं और जो मेरी सोच है वो ये है कि बजाए नशा मुक्ति केंद्र के स्थान पर हम पुनर्वास केंद्र बनाएंगे जो मेरा सपना है। पंजाब में हम ऐसे चार-पांच पुनर्वास केंद्र स्थापित करेंगे, जो पांच एकड़ का होंगे। बच्चों की पढ़ाई, खेल, रिक्रेशन रूम होंगे। देश-दुनिया के अच्छे सेलीब्रेटी बुलाकर इन बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे। ऐसे बच्चों को हम बिजी रखना चाहेंगे। इन्हें काउंसलिंग की ज्यादा जरूरत है। प्राइवेट अस्पतालों ने इसे गोलियां बेचने का धंधा बना लिया है। मनोचिकत्सिक पक्का हो, उसकी पर्ची पर दवा देनी होगी, कितनी देनी है ये भी तय होगा। नहीं तो ऐसे डॉक्टर पर भी कार्रवाई होगी।
·         सवाल : डॉक्टर लॉबी में चर्चा है कि पूर्व सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा और सेहत सचिव सतीश चंद्रा को इसलिए सीएम ने बदला कि वे दवा माफिया पर नकेल डालने में असफल रहे हैं? अभी तक आपने इस धंधे की सबसे बड़ी मछली(एक डॉक्टर दंपति) को नहीं हटाया है, जबकि पूरा मंत्रालय बदला जा चुका है?
·         जवाब : पिछले हफ्ते राष्ट्रीय प्राइस कंट्रोल के चेयरमैन के साथ मुलाकात हुई है। लोगों को बाजिव रेट पर दवा मिलेगी। आपने जो नाम बताएं है, वो सिर्फ ये ही ऐसे कई लोग हैं, हम उन्हें रोकेंगे, उनका रिव्यू कर रहा है। सीएम साहब तय करते हैं कि किसे क्या विभाग देना है। ब्रह्म मोहिंदरा चूंकि उम्रदराज थे, लेकिन मैं युवा हूं और कई दौरे कर चुका हूं। दौरे करके निजी नशा मुक्ति केंद्रों की खुद जांच करुंगा।
·         सवाल : हमारे संपर्क में ऐसे कई डॉक्टर आए हैं, जिन्होंने कहा कि डॉक्टर अमित  के सूबे में कई नशा मुक्ति केंद्र हैं। उन्होंने अपने एजेंट छोड़ रखे हैं, जो दूसरे डॉक्टरों के मरीजों को बरगलाकर ले जाते हैं?
·         जवाब: एक डॉक्टर के नाम पर केवल एक ही नशा मुक्ति सेंटर ही चलेगा, वो 24 घंटे वहां मौजूद रहेगा। किसी डॉक्टर के नाम पर एक से अधिक निजी नशा मुक्ति केंद्र मिले तो उसका लाइसेंस कैसिंल कर देंगे। इसकी अनदेखी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। अब जो भी ऐसे केंद्र चल रहे हैं, हम उनका रिव्यू करके उसे भी कैंसिल कर सकते हैं।
·         सवाल : पंजाब सरकार निजी नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित कर रही थी। निजी केंद्र नियमों का पालन सुनिश्चित करें इसके लिए क्या किया जा रहा है?
·         जवाब : शायद पिछली सरकार को लगता था कि हम हरेक तक नहीं पहुंच सकते, शायद इसलिए इसे लागू किया गया था। लेकिन हम पिछली सरकार के इस नियम को बदलने जा रहे हैं। हम चिंतिंत हैं, लोगों को सहूलियत देंगे।
·         सवाल : पंजाब स्टेट हेल्थ मेंटल केयर रूल 2019 को लागू करने में देरी क्यों लगी रही है?
·         जवाब : इसमें समय लग रहा है, हम इसे लागू करके रहेंगे। हम इसमें कोई ढील नहीं बरतेंगे। नई योजनाएं लांच करने के लिए हम अलग-अलग जिले चुन रहे हैं। पंजाब के सभी लोगों को लामबंद करना हमारा मकसद है। समाज ऐसे बच्चों से नफरत की बजाए प्यार करे ताकि वे मुख्य धारा में लौट सकें।
·         सवाल : आखिरी सवाल दवा माफिया पर नकेल कैसे कसेंगे?
·         जवाब : एक दवा माफिया नहीं, कई जगह मरीजों से लूट हो रही है। हर सरकारी अस्पताल में हम एक जनऔषधि सेंटर खोलने जा रहे हैं ताकि दवा माफिया पर नकेल लगा सकें। दिल्ली मीटिंग का उद्देश्य मेरा यही था। दवा पर एमआरपी का रेट ज्यादा लिखा रहता है। इस धोखे को हम खत्म करना चाहते हैं। 60 फीसदी इनके दवा में रेट का फर्क है। बतौर मंत्री मैं खुद फैक्टरी, बैरियर और लोगों को मिलने वाले दवा बिल की भी जांच करुंगा। इससे जरूरी दवा के तहत लाना हमें मकसद है ताकि मरीजों को उचित दर पर दवा मिल सके।

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...