गुरुवार, अक्टूबर 10, 2013

अब हेयर वॉश के लिए बीयर शैंपू


 पानी और चाय के बाद सबसे पॉपुलर बेवरेज बीयर को माना जाता है। लेकिन बीयर अब सिर्फ पीने की चीज नहीं रह गई है, बल्कि इसने न्यू डेस्टिनेशन हासिल कर ली है और वो है पार्क एवेन्यू बीयर शैंपू। इसकी टैग लाइन है चीयर्स टू मैन हेयर। बीयर को अब हेयर वॉश के तौर पर भी यूज किया जाने लगा है। पीने वाली बेवरेज बीयर स्पेशली हेयर वॉश
के लिए बीयर शैंपू से तैयार किया गया है।  भले ही यह मैन शैंपू के नाम से प्रमोट हो रहा हो लेकिन इसकी खरीदार लड़कियां भी हैं। दरअसल बियर में माल्ट प्रोटीन बालों को एक्स्ट्रा चमक और बाउंस देता है जिसकी वजह से लोग पहले ड्रिंक बीयर से ही हेयर वॉश किया करते थे, लेकिन अब स्पेशली हेयर वॉश के लिए बीयर देश के कुछ चुनिंदा शहरों में लॉन्च की गई हैं। विदेशी ब्रांड्स में इसकी कीमत लगभग 900 रुपए के आसपास रहती है लेकिन कंपनी ने 100 एमएल की बॉटल 60 रुपए में पेश किया है। बीयर से बने प्रोडक्ट में सिर्फ बीयर शैंपू ही नहीं बल्कि लिप बाम भी शामिल है। आमतौर पर मिलने वाली लिप बाम 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की कीमत में होती हैं, लेकिन बीयर लिप बाम की कीमत 900 रुपए है। ग्रेप ऑइल और शिया बटर वाली बीयर फेस क्रीम भी अब मार्केट में आने लगी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...