शनिवार, जनवरी 27, 2018

Gounder encounter result of intelligence-led operation, disclose Punjab cops


5 teams comprising 35 men executed the high-profile operation to end saga of crime & terror

Five teams comprising 35 men meticulously executed the highly technical and intelligence-based operation that culminated in the death of wanted gangster and Nabha jail-break mastermind Vicky Gounder, thus putting the lid on 10 cases of heinous crimes, and also bringing to an end a saga of blatant criminal threats and naked propaganda on the social media.

The operation, which also led to the killing of Gounder’s associate Prema Lahoria and an unidentified man, has put another feather in the cap of the Punjab Police, which had won accolades recently for cracking the high-profile targeting killing cases in the state.

Briefing mediapersons here on Saturday, DGP Suresh Arora thanked Chief Minister Captain Amarinder Singh for his fulsome appreciation of the police success and assured of continued efforts to crack down on other gangs and gangsters still active in Punjab. He disclosed that as many as 17 A category and 21 B category gangs were believed to be active in the state as of Jan 2017. While some gangsters had been arrested since then OCCU was now concentrating on the remaining 8 A category 9 in B category gangsters.

Giving details of the operation, DGP Arora and DGP Intelligence Dinkar Gupta, who coordinated the teams along with IG OCCU Nilabh Kishore, told mediapersons that the most wanted `A’ category gangster Harjinder Singh @ Vicky Gounder was finally traced, after more than a year-long manhunt, through intelligence gathering, and from multiple sources coupled with ground operations. 

Two pistols of .32 bore and one pistol of 0.30 bore, and a large quantity of ammunition along with an ammunition belt were recovered from the possession of the gangsters, along with mobile phones and dongles, used for communication through social media. A Swift Dzire car with fake number plate was recovered from the house.  In fact, many fake number plates were also recovered from their place of hiding. 

Gounder, who had a reward of Rs 7 lakh from Punjab Police and another from Rajasthan Police, was using the social media as a tool to create terror and issue threats to rival gangs and police officers. He was using multiple Facebook accounts, operated through associates in various countries including the Gulf nations, Cyprus and Germany, disclosed Dinkar, adding that the most followed account had more than 1 lakh followers and collectively, Gounder had around 4-5 lakh FB followers. The police, he said, was augmenting its presence on the social media to counter the false propaganda which gangsters such as Gounder were spreading online, the DGP Intelligence added.

A proclaimed offender, wanted in 10 cases of murder, gang-war, jail break, extortion, drug smuggling, weapon smuggling etc, Gounder was under examination for his possible links with militant/radical elements, as well as ISI. Recently, he got delivery of an automatic assault rifle from Pakistan through his close associate and handler, Ramanjit Singh @ Romi (Hong Kong), who is also wanted by Punjab Police and against whom Red Corner Notice has been issued. The possible role of Romi is also being examined in targeted killings in Ludhiana and Jalandhar in 2016/2017. 

Gounder came into limelight when he killed Sukha Kalwan on January 21, 2015 in police custody, after which he danced, made a video and boastfully told the policemen in the escort party that “I am Vicky Gounder and I have killed Sukha Kahlwan”.  He posted this video on social media, after which he was arrested by Tarn Taran Police in December 2015, and sent to the high-security Nabha Jail, from where he escaped in November 2016. Gounder was the last of the criminals still absconding after the jail-break.

Prem Singh @ Prema Lahoria, another 'A' Category gangster having a reward of Rs. 2 Lac, was also a proclaimed offender wanted in 10 cases of murder, gang-war, jail break, extortion, drug smuggling, weapon smuggling etc. 

Sharing operational details of the encounter, the DGP said the Organized Crime Control Unit (OCCU) of Intelligence Wing, under the guidance of Dinkar Gupta, was collecting information regarding the movement of these two gangsters from field formations. Last week, OCCU got information that these two gangsters were spotted in the border districts of Fazilka, Ferozepur and Taran Tarn. On January 24, an OCCU advisory was issued listing out five districts reporting possible movement of the gangsters and additional forces were sent out there.

On further getting specific information that their movement was seen in the area of Police Station Sarwar Khuhian, district Fazilka, a team of OCCU, under command of AIG Gurmeet Singh Chauhan and  Inspector Bikram Brar, was dispatched there. The team started doing reccee of the area, and checking their suspected hideouts and associates. 

On 26th January 2018, the police received information that both the offenders were hiding in Village Panjawa, and also discovered that Lakhwinder Singh @ Lakha s/o Iqbal Singh, a close associate of Vicky Gounder, was also residing in the same village. Upon further reccee, the team found that both the accused were hiding in the 'Dhanni' of Lakhwinder Singh @ Lakha. 

Five teams were constituted to raid the `Dhanni’ and nab the gangsters. The operation started at 5.30 p.m. on Friday. While one team covered the house from the roof-top of the neighbouring house, another covered the rear boundary wall, and the third entered from the main gate, with the remaining teams covering the two other doors. 

On seeing the police party, three persons came out from a room and started firing on the cops. One of them took shelter behind a mini bus, while two others ran towards the rear boundary wall, with the former giving them covering fire. In spite of repeated appeals to surrender, they also continuously fired at the police party, injuring SI Balwinder Singh and ASI Kirpal Singh. In retaliatory firing, Gounder and Lahoria were shot dead. The third person, whose identity is yet to be established, was shifted to Civil Hospital, Abohar, with injuries, to which he succumbed. The injured police personnel were also shifted to Civil Hospital, Abohar, from where they were referred to Faridkot Medical College. A total of 40 shots were fired from by the police party in exchange of about a dozen fired by the gangsters, said IG OCCU.
   
On checking, it was found that the 'Dhanni' where the gangsters had been hiding for the past two days was technically inside the jurisdiction of village Pakki, PS Hindumal Kot, district Ganganagar, Rajasthan, which is hardly 50 meters from Punjab’s border. The information was immediately shared with SP/Ganganagar and SHO, PS  Hindumal Kot, who reached the spot. On the statement of Inspector Bikram Brar, case FIR No. 26 dated 27-01-2018, u/s 307, 332, 34 IPC, 25-27-54-59 Arms Act, PS Hindumal Kot, District Ganganagar (Rajasthan) was registered and investigation was taken up by Ganganagar Police. In fact, the Punjab Police had been having operational meeting with the Rajasthan police following intelligence reports of movement of gangsters in the bordering areas.

Responding to questions, DGP Arora justified the need for a stringent law like PCOCA to effectively deal with criminals, who needed to be given a strong message that they could not get away with their criminal activities.  The DGP appealed to the youth not to be lured by crime, which never pays. Criminals have a limited life while the State is ageless, he added.

मंगलवार, जनवरी 23, 2018

2 आंखें 168 हाथ, कैदियों की उगाई आर्गेनिक सब्जी कम दाम पर बाजार में बिकेगी

पंजाब की इकलौती ओपन जेल पटियाला जिले के नाभा शहर में सत्तर के दशक में बनाई गई थी, इसमें कैदी बिना किसी पाबंदी के एक किसान की जिंदगी कैसे बिताते हैं। कैसे यू खूंखार कैदी अब अपना पिछला बुरा कृत्य बदलकर एक नई पाजीटिव लाइफ जीने की कोशिश कर रहे हैं। यहीं नहीं आने वाले दिनों में कैसे इन कैदियाें द्वारा जेल में उगाई आर्गेनिक सब्जियां आप खा सकेंगे इसकी एक रिपोर्ट चंदन स्वप्निल और राकेश शर्मा।



1957 में वी शांताराम निर्देिशत एक फिल्म रिलीज हुई थी, दो आंखें बारह हाथ। फिल्म का सार यही था छह खूंखार कैदी की जिंदगी में सुधार लाना। मेहनत, ईमानदारी और लगन से हर कसूर को सुधार कर एक अच्छी जिंदगी जी जा सकती है। ये मूवी अोपन जेल के कन्सेप्ट से प्रभावित थी। अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को एक आदेश जारी किया है कि कैदियों की दशा, दिशा आैर जिंदगी में सुधार के मद्देनजर हर जिले में एक ओपन जेल बनाई जाए, ताकि अच्छा आचरण और व्यवहार करने वाले सजायाफ्ता कैदी अपनी सजा की अवधि के दौरान बाहरी सामाजिक जिंदगी भी जी सके। ऐसे में जेलों में सुधार की संभावनाएं ज्यादा से ज्यादा तलाशी जा सके।

राज्य की इकलौती ओपन जेल खेतीबाड़ी सुधार घर 
पंजाब में एकमात्र ओपन जेल नाभा में है। जो सत्तर के दशक में बनाई गई थी। 66 एकड़ में फैली इस जेल को खुली खेतीबाड़ी सुधार घर के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर 78 कैदियों के रहने की व्यवस्था की गई है। मौजूदा जेल रिकार्ड के मुताबिक 84 कैदी इस जेल की कुल तीन बैरक में रहते है। यानी दो आंखें और 168 हाथ। क्षमता से ज्यादा कैदियों के रहने की वजह के चलते समय रहते बैरकों में स्पेस को बढ़ाया गया है। इस जेल में पंजाब के लगभग सभी जिलों से सजायाफ्ता कैदी रह रहे है। इनमे ज्यादातर उम्र कैद की सजा भुगत रहे हैं। जेल गुड बुक में शुमार इन कैदियों की सुरक्षा के लिए जेल अधीक्षक के अलावा पांच हवलदार, पांच कांस्टेबल रैंक और तीन मेडिकल स्टाफ तैनात रहता है।  

ऐसे चुनते हैं यहां के लिए कैदी
खुली खेतीबाड़ी जेल में कैदियों को भेजने की भी एक प्रक्रिया अपनायी जाती है, जिसके लिए सरकार की तरफ से बनाई कमेटी यहां भेजने के लिए  कैदियों का चुनाव करती है। इसमे मुख्य तौर पर पिछले समय से चल रही सजा के दौरान  अच्छा आचरण और साफ़ सुथरा जेल रिकार्ड होना जरूरी है।
      
कैदियों की दिनचर्या ही उनका टास्क 
खुली खेतीबाड़ी जेल में स्टाफ  आफिस, सुपरिंटेंडेंट आफिस और कैदियों की बैरकों के अलावा खेतीबाड़ी करने लायक जमीन है। जहां बगीचा अफसर गुरमेल सिंह की देख रेख में  फिलहाल दस एकड़ में गेहूं की फसल की खेती की जा रही है, बाकी काफी  जमीन पर हरे चारे के अलावा सीजन की सब्जियों की  खेती की जा रही है। इस जेल के कैदी एक किसान की ही तरह  रोजाना सुबह जल्दी उठ जाते है और फिर फसल की बुआई, कटाई, सब्जियां तोड़ना, हरा चारा काटकर लोडिंग करना इन सबके लिए जेल की तरफ से कोई ड्यूटी टाइमिंग की तरह नहीं किया जाता, बल्कि कब, क्या  व कैसे करना है कैदी खुद फसल के हिसाब से तय करते हैं, जोकि इनकी दिनचर्या का टास्क है। हाल की घड़ी में ओपन जेल से रोजाना एक ट्रक करीबन सौ क्विंटल हरा चारा बाजार भाव से बेचा जाता है।
कैदियों की उगाई आर्गेनिक सब्जी कम दाम पर बाजार में बिकेगी
टारगेट  , बाजार में सस्ती सब्जी दिलाना
फिलहाल सरकार की तरफ से जेल के लिए बजट जारी होता है। कुछेक सब्जियां वगैरह जेल में ही उगाई जाती है, लेकिन मसाले और कई तरह का सामान बाजार से खरीदा जाता है। उसको लेकर जेल के अंदर ही इस नए साल के पहले जनवरी महीने से सब्जियों और हल्दी, मिर्च और कई तरह की खेती करने की योजना बनाई गयी है। जिससे जेल की सब्जियों की जरूरत पूरी होना तो छोटी बात होगी। इसके अलावा मसाले भी  जेल की जमीन पर उगाने शुरू किये जायेंगे। जिससे सब्जियों की बड़े स्तर पर पैदावार की जाएगी, जिसे बाजार में रिटेल भाव से कम दाम पर  आमजन को मुहैया कराई जाएगी ही। सब्जियां कैदियों के खाने के लिए रखने के अलावा दो कैदी जेल के बाहर एक काउंटर लगाकर बाजार भाव से कम दाम पर सीजन के अनुसार सब्जियां  बेचते हैं। इस जेल में जो सब्जी उगाई जा रही है, उसमें किसी भी तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। ये आर्गेनिक सब्जियां जल्द ही इस जेल के काउंटर से बाहर निकलकर ओपन मार्केट में बेची जाएंगी, वो भी बाजार भाव से सस्ती होंगी। साथ ही इस जेल को कमाऊ जेल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।  सरकार का बजट का बोझ भी अपने आप कम हो जाएगा और कैदी भी इस काम को लेकर उत्साहित है और पूरा साथ देने को राजी है।

ओपन जेल के सुपरिंटेंडेंट सुच्चा सिंह - अच्छी सोच, बेहतर प्लानिंग 
जेल सुपरिटेंडेंट सुच्चा सिंह ने कुछ दिन पहले ही जेल का चार्ज संभाला है। इनका रिकार्ड बेदाग और ईमानदार रहा है, 20 साल की सर्विस में 15 ट्रांसफर। इतने तबादलों पर कहते हैं कि जिस जेल में तैनाती हुई, वहां जरूरत के मुताबिक सुधार करते चले गये।  अपना काम खत्म होने पर तबादला करा लेते ताकि अगली जेल में सुधार को निकलें। जेल का चार्ज संभालते ही पहला काम ज्यादातर अधिकारियों की तरह  बजाए अपने आफिस को सजाने  के इन्होंने कैदियों की बैरकों में उनके रहने की जगह और बाथरूम की रिपेयर शुरू करवाई और फिर सब्जियों और दूसरी खेती की तरफ काम शुरू किया। 
जेल सुपरिटेंडेंट सुच्चा सिंह  ने बताया की जेल में तैनाती होते सबसे पहले कैदियों के रहन-सहन की तरफ ध्यान देकर बैरकों और बाथरूम में कई तरह की रिपेयर का काम शुरू करवाया ताकि सुबह की पहली किरण से दिन की शुरुआत के वक्त  और सांझ ढलने पर  बैरक में लौटे कैदी किसी तरह की परेशानी ना झेलें। कई कैदियों में होड़ होती है कि उन्हें वीआईपी बैरक अलाट हो लेकिन वे जिन जेलों में भी तैनात रहे उन्होंने आम बैरक को ही वीआईपी बैरक में तब्दील कर दिया। इसी जनवरी महीने से जेल की खेतीबाड़ी लायक  जमीन पर सब्जियों और दूसरे मसालों की खेती शुरू की जा रही है ताकि जेल के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा पैदावार करके आमजन को बिना कीटनाशक दवा और स्प्रे रहित सब्जियां बाजार में मुहैया कराई जा सके। जेल की आमदन बढ़ेगी, जिसे जेल में कई सुधारों के लिए खर्च किया जा सकेगा।
कैदियों को कंट्रोल करने और बाकी कामों के लिए किसी तरह की ट्रेनिंग के सवाल पर कहा कि रूटीन ट्रेंनिंग तो चलती है लेकिन कैदियों संग रहते हुए तजुर्बा सब सीखा देता है। एक परिवारिक मुखिया जैसे अंदाज में कहा कि इस जेल में बंद कैदी मेरी बाजू है। मेरा और कैदियों का बाप-बेटों  और नाखून और मांस जैसा रिश्ता है। किसी बात पर किसी भी कैदी को डांट देता हूं तो एक बच्चे की तरह ही उसे भी शाम तक इंतजार रहता है कि उसे मनाया जायेगा और मैं शाम को एक बाप ही की तरह उन्हें प्यार से मनाता भी हूं.

रविवार, जनवरी 14, 2018

रेलवे में है तो इसे जाने



रेल टिकट की भाषा



रेल यात्रा के दौरान हमारी नजर अगर किसी चीज पर कम जाती है तो वह है हमारा रेल टिकट, लेकिन टिकट पर लिखी हर बात का मतलब आपको पता होना बहुत जरूरी है। रेल टिकट पर लिखी कोड भाषा का अर्थ आपको समझाते हैं ।
कितनी तरह के रिजर्वेशन
यह जानना दिलचस्प है कि भारतीय रेल में रिजर्वेशन कितनी तरह का होता है। इस समय भारतीय रेल में आप तीन तरह से रिजर्वेशन पा सकते हैं :

टिकट विंडो पर जाकर पारंपरिक तरीके से रिजर्वेशन

– ऑनलाइन ई-रिजर्वेशन
– ऑनलाइन आई-रिजर्वेशन

E और I टिकट
आजकल ई-टिकट यानी इलेक्ट्रॉनिक टिकट का जमाना है। हर कोई टिकट रिजर्वेशन के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहा है। यहां रिजर्वेशन के दो ऑप्शन हैं। ई-रिजवेर्शन और आई-रिजर्वेशन। भले ही दोनों रिजर्वेशन घर बैठे कंप्यूटर से कराए जाते हैं लेकिन इनमें कुछ अंतर भी हैं।

– अगर आप फिजिकल टिकट चाहते हैं और टिकट विंडो पर जाने से भी बचना चाहते हैं तो आपको आई-टिकट लेना चाहिए। इस टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको कोई आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत नहीं है। ई-टिकट के साथ अगर यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा के दौरान आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए।
– आई-टिकट दिए गए पते पर पोस्ट से पहुंचता है। आई-टिकट के लिए यात्रा से तीन दिन पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी जबकि ई-टिकट यात्रा के कुछ घंटों पहले भी लिया जा सकता है।
– आई-टिकट के लिए आपको डाक खर्च भी भरना पड़ेगा जबकि ई-टिकट में आपका काम प्रिंटआउट या एसएमएस से भी चल सकता है।
– ई-टिकट के कई प्रिंट निकाले जा सकते हैं। आई-टिकट दोबारा लेने के लिए आपको फिर से चार्ज देना होगा। दोबारा आई-टिकट पाने के लिए आपको अपना पीएनआर नंबर भी याद होना चाहिए।

पैसेंजर की पहचान PNR
टिकट खिड़की से लिए गए पारंपरिक रिजर्वेशन टिकट के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर यह नंबर होता है। यह नंबर यूनीक होता है और इसे पैसेंजर नेम रेकॉर्ड नंबर कहा जाता है। यह टिकट आपका ही है और इस पर आप ही सफर कर रहे हैं इसका पता इस नंबर से ही चलता है। रेल का टिकट चूंकि नॉन ट्रांस्फरेबल होता है इसलिए आपके टिकट पर कोई और सफर करने का अधिकारी नहीं है। इस लिहाज से यह नंबर रेलवे और आपके दोनों के लिए ही बहुत महत्वपूर्ण है। इंटरनेट या फोन, किसी भी माध्यम से अपने टिकट पर यात्रा की जानकारी आपके पीएनआर नंबर के जरिए ही मिलेगी। अच्छा होगा कि सफर की शुरुआत से पहले अपने पीएनआर नंबर को कहीं लिख लें या मोबाइल में सेव कर लें क्योंकि टिकट खो जाने की हालत में यही आपकी मदद करेगा। पीएनआर नंबर की मदद से आप ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, डेस्टिनेशन की जानकारी, सफर का क्लास, टिकट का स्टेटस, पैसेंजर कोच और सीट नंबर का पता कर सकते हैं।

 ‘ट्रेन नंबर’
रिजर्वेशन टिकट पर जो दूसरा महत्वपूर्ण नंबर नजर आता है, वह है ट्रेन नंबर। ऐसा नहीं है कि यह नंबर बस ऐसे ही लिख दिया गया है। इस नंबर में ही आपकी ट्रेन के रूट के राज छुपे हैं। ट्रेन नंबर 5 डिजिट का होता है और इसका हर नंबर कुछ न कुछ कहता है। पहला नंबर यह बताता है कि जिस ट्रेन में आप सफर कर रहे हैं, वह किस तरह की पैसेंजर ट्रेन है। आपको थोड़ा आइडिया देते हैं- अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर लिखे ट्रेन नंबर की पहली डिजिट 0 है तो आप समर स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल या अन्य स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले हैं। अगर पहली डिजिट 1 या 2 है तो लंबी दूरी की ट्रेन है जिसमें राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। 3 नंबर से शुरू होने वाले ट्रेन नंबर कोलकाता की लोकल ट्रेनों का होता है। 4 नंबर से शुरू होने वाला ट्रेन नंबर दिल्ली, चेन्नै, सिकंदराबाद जैसे मेट्रो शहरों की रेल सेवाओं का होता है। 5 नंबर परंपरागत तरीके की ट्रेनों का होता है। 6 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनें मेमू होती हैं और 7 नंबर से शुरू होने वाली डेमू। हाल ही में रिजर्व की गई ट्रेन का नंबर 8 होता है और 9 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेन मुंबई लोकल की होती हैं। इसी तरह आगे के चार और डिजिट भी अलग-अलग तरीके से ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। भारतीय रेलवे के एक्सपर्ट ट्रेन नंबर देख कर ही ट्रेन के रूट की पूरी जानकारी दे सकते हैं।

इसके अलावा, रिजर्वेशन टिकट पर आसानी से समझ में आने वाली जानकारी, जैसे यात्रा की दूरी, तारीख और एडल्ट और बच्चों की जानकारी आपको आसानी से समझ में आ जाएगी। इसके अलावा टिकट का एक नंबर होता है जिससे जरूरत पड़ने पर यह पता लगाया जा सकता है कि यह कहां से लिया गया है। ई-रिजर्व टिकट पर आपको टिकट नंबर की जगह ट्रांजैक्शन नंबर मिलेगा। इसके नीचे आपको आपकी जर्नी के क्लास और आने-जाने की जगह का नाम मिलेगा। ई-टिकट पर तो आपको अपना फोन नंबर और पता लिखने का ऑप्शन भी मिलता है जो प्रिंटआउट में साफ दिखता है। अगर आपका टिकट कंफर्म है तब तो चिंता नहीं है लेकिन अगर कहीं वेटिंग का चक्कर है तो आपको रेलवे की अंग्रेजी की पाठशाला फिर से जॉइन करनी पड़ेगी।

WL का चक्कर
अपने टिकट कंफर्म न होने की टेंशन आपको होगी ही, साथ ही शॉर्ट फॉर्म में लिखे अंग्रेजी के कुछ अक्षर आपकी धड़कनें और बढ़ाएंगे। आइए नजर डालते हैं वेटिंग लिस्ट के कुछ ऐसे ही शॉर्ट फॉर्म्स पर और उनके मतलब पर…

RLWL: इसका मतलब है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। अगर दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन है जहां से ज्यादा ट्रेनें मौजूद नहीं हैं तो वहां के यात्री को किसी कैंसलेशन की स्थिति में पहले सीट दी जाएगी। अगर इस तरह की वेटिंग लिस्ट ज्यादा भी है फिर भी सीट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं।PQWL: कई छोटे स्टेशनों को जरूरत के हिसाब से कोटे में कुछ सीटें दी जाती हैं। अगर इन स्टेशनों से आप अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं और आपका टिकट वेटिंग में है तो आप पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में आते हैं। इसका मतलब है कि पूल्ड कोटे के सारे टिकट रिजर्व हो चुके हैं और आप उस कोटे में वेटिंग लिस्ट में हैं।

CKWL : जब आप तत्काल कोटे में टिकट लेते हैं और आपकी टिकट वेटिंग में होती है तो इसे करंट कोटा वेटिंग लिस्ट में रखा जाता है। आमतौर पर इस तरह की वेटिंग लिस्ट 10 तक होने पर कंफर्म हो जाती है।

RQWL : इसे रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट कहते हैं। अगर रूट में कोई पूल्ड कोटा नहीं है तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है।

कोटे तेरे कितने नाम
हर ट्रेन में कई तरह के रिजर्वेशन कोटे भी होते हैं जिनका शॉर्ट फॉर्म जनाना भी आपके काम आ सकता है।

LD : लेडीज कोटा
HQ: हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर कोटा
DF: डिफेंस कोटा
OS: आउट स्टेशन कोटा
RS: रोड साइड कोटा, बड़े स्टेशनों के बीच के ऐसे स्टेशन जो कंप्यूटराइज्ड नेटवर्क से न जुडे़ हों तब उन्हें रोड साइड कोटे में रख कर टिकट रिजर्व किए जाते हैं। इनमें वेटिंग लिस्ट भी होती है।
PH: पार्लियामेंट हाउस कोटा
FT: फॉरेन टूरिस्ट कोटा
DP: ड्यूटी पास कोटा
HP: हैंडिकैप कोटा
SS: सीनियर सिटीजन कोटा

UP-DOWN को भी समझें
जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होती है और अपने डेस्टिनेशन की तरफ जाती है तो वह अप ट्रेन कहलाती है। वापस आने की यात्रा को डाउन जर्नी कहते हैं। अगर कोई ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद के लिए शुरू हो रही है तो इसे अहमदाबाद की ओर अप ट्रेन कहेंगे जब यह वापस आएगी तो इसे अहमदाबाद से डाउन कहेंगे। डाउन ट्रेन का नंबर अप से एक ज्यादा रहता है। जैसे अगर अप ट्रेन का नंबर 20145 है तो डाउन का नंबर 20146 होगा।
सीट भी जान लें
अगर टिकट कंफर्म है तो सीट नंबर के अलावा टिकट देखकर आप उसकी पोजिशन भी जान सकते हैं। अगर आपकी बर्थ नंबर के सामने LB लिखा है तो इसका मतलब है लोअर यानी नीचे वाली बर्थ, अगर लिखा है MB तो इसका मतलब मिडल बर्थ, UB का स्वाभाविक मतलब है अपर बर्थ। इसके अलावा, अगर SU और SL लिखा है तो इसका मतलब साइड अपर और साइड लोअर बर्थ है। रेलवे सीनियर सिटिजन के लिए लोवर सीट ही देने की कोशिश करता है, बशर्ते ऐसी सीट उपलब्ध हो। ऑनलाइन रिजर्वेशन करवाने पर उपलब्धता के हिसाब से आप खुद ही सीट चुन सकते हैं।

रेलवे हेल्पलाइन की मदद लें
दिल्ली डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ए. के. सचान ने रेल यात्रियों के रिजर्वेशन से जुड़े सवालों के जवाब दिए…

क्या कोई ऐसा नंबर है जहां जाकर टिकट संबंधी परेशानी को लेकर बात की जा सके?
लोगों को अगर स्टेशन पर कोई परेशानी हो तो स्टेशन मास्टर से संपर्क किया जा सकता है। कंफ्यूजन की स्थिति में यात्री रेलवे की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/ और http://www.nr.indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। टिकटिंग को लेकर कोई अलग हेल्पलाइन तो नहीं है लेकिन कई तरह की और रेलवे हेल्पलाइन्स मदद कर सकती हैं। हमारी 9717630982 हेल्पलाइन भी मददगार हो सकती है। किसी परेशानी की शिकायत से ही हमें स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी।

क्या ऑनलाइन रिजर्वेशन से टिकट खिड़कियों पर दबाव कुछ कम हुआ है जिससे जरूरत पड़ने पर लोग वहां भी जाकर रिजर्वेशन करवा सकें?
जी हां। ऐसा हुआ है और हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जिनके पास सुविधा है, वे घर बैठे ही रिजर्वेशन करवा सकें। अगर पास ही रेलवे रिजर्वेशन विंडो है तो जरूरत पड़ने पर इसका फायदा भी उठाया जा सकता है।

आने वाले दिनों में रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में किस तरह के सुधार लाने की कोशिश कर रहा है?
हमारी पहली कोशिश यही है कि हम आईआरसीटीसी के साथ मिलकर सिस्टम को अधिक से अधिक लोगों के लिए रिजर्वेशन करवाने लायक बना सकें। रेलवे को लगातार सर्वर की शिकायतें मिलती हैं। जल्द ही इसमें सुधार के आसार हैं।


प्रवीण


ब्रश बदलें

सुबह में ब्रश डालो और दाँत साफ करें और दाँत साफ करें फिर ब्रश को सही जगह पर रखें। लेकिन क्या आप जानते हैं? यदि इस ब्रश की परवाह नहीं है, तो यह ब्रश रोग पैदा कर सकता है! आपका सच्चा ब्रश क्या ब्रांड है? यदि नहीं, तो आज बदलो हंट जो सड़क के हाकिम बेचते हैं, वे मसूड़ों के लिए पर्याप्त हानिकारक होते हैं। बाथरूम से बाहर ट्रॉथब्रश रखें हर दिन ब्रश करने के बाद ब्रश को साफ रखें। तुरन्त गर्म पानी से धो लें आप पानी की हल्की मात्रा या पानी के साथ किसी अन्य विरोधी सेप्टिक तरल पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं। हर हफ्ते कुछ मिनट के लिए अपने ब्रश को गर्म पानी में भिगोएँ। इसमें ब्रश रोगाणु मुक्त होते हैं यदि टूथब्रश फर्श पर 5 मिनट से अधिक समय तक रहता है, तो रोगाणु वहाँ फैल सकता है और हमारे पैरों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है। तो, अपने टूथब्रश को बहुत सावधानी से रखें हर तीन महीनों के बाद ब्रश बदलें

शुक्रवार, जनवरी 12, 2018

2020 तक प्रॉस्टेट कैंसर के मामलोँ में 220% बढोत्तरी की आशंका

प्रॉस्टेट कैंसर के मामले में पंजाब देश में दूसरे स्थान पर है।

       प्रॉस्टेट कैंसर के कारणोँ में नींद कम लेना,मोटापा, 40 की उम्र के बाद नियमित जांच आदि न कराना शामिल है।
       
 प्रोस्टेट कैंसर के मामले में पंजाब देश में दूसरे स्थान पर है। बीमारी के बढते मामलोँ को लेकर पटियाला के डॉक्टर चिंतित है। यह कैंसर पुरुषोँ को होता है और दुनिया भर में 1.8 मिलियन लोग इससे पीडित हैं। प्रॉस्टेट कैंसर के कई कारण हो सकते हैंइनमेँ तनावपूर्ण और सेक्सुअली निष्क्रिय जीवन महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं।
एक हालिया रिसर्च के अनुसार 6 घंटे से कम नींद लेने से पुरुषोँ में प्रॉस्टेट कैंसर होने का खतरा दोगुना हो जाता है और इससे पुरुषोँ को प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा 55% बढ जाता है। जिस रफ्तार से देश में इस बीमारी के मामले बढ रहे हैं उससे यह आशंका जताई जा रही है कि 2020 तक इसमेँ 220% तक की बढोत्तरी हो जाएगी। प्रॉस्टेट कैंसर के कई कारण हो सकते हैंइनमेँ तनावपूर्ण और सेक्सुअली निष्क्रिय जीवन महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं।
कोलम्बिया एशिया हॉस्पिटलपटियाला के कंसल्टेंट युरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट डॉ. अंकुर बंसल कहते हैंकैंसर की वजह से प्रॉस्टेट ग्लैंड के पास सूजन आ जाती है जिसके चलते पेशाब करने में कठिनाई महसूस होती है। यह बीमारी आमतौर पर बडी उम्र के लोगोँ में अधिक देखी जाती है। लेकिन हमारे पास ऐसे मामले भी आ रहे हैं जिनमेँ मरीज की उम्र 40 साल से कम होती है। यह काफी परेशानी वाली स्थिति होती है क्योंकि इसके चलते हमारे जीवन में काफी तेजी से बदलाव आते हैं। अक्सर समय और स्रोत की कमी के चलते हम न तो भरपूर नींद ले पाते हैं और न ही ठीक से खा पाते हैं।खराब खान-पान का असर तो सबको पता हैउसी तरह से बहरपूर नींद न लेने से पुरुषोँ में मेलाटोनिन लेवल कम हो सकता है जो कि उनके नींद के चक्र को नियमित रखता है। इसकी वजह सेशरीर कैंसरस सेल्स के विकास को रोक नहीं पाती है।
सही समय पर जांच और सही इलाज प्रॉस्टेट कैंसर का विकास रुक सकता है। तमाम आधिनिक तकनीक की मदद से रेडियोथेरेपीकीमोथेरेपी और यहाँ तक कि सर्जिकल इलाज के भी विकल्प उपलब्ध हो गए हैं। एक अन्य थेरेपी भी आ गई जिसे हार्मोन थेरेपी कहते हैं जो कि संतुलन बनाए रखने के लिए टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन के स्तर को मैंनेजबल स्तर सबनए रखने में मददगार होता है। बीमारी से बचाव और इलाज में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कारक हैं समय पर जांच और इलाज्।
जल्द जांच के महत्व को समझाते हुए डॉ. अंकुर बंसल ने कहा कि50 की उम्र पार करने के बाद पुरुषोँ के लिए प्रॉस्टेट कैंसर की जांच कराना अनिवार्य होना चाहिएक्योंकि उम्र बढने के साथ प्रॉस्टेट कैंसर होने की आशंका बढ जाती है। शहरी पुरुषोँ को गांव में रहने वालोँ के मुकाबले इस बीमारी का खतरा अधिक होता है। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि शहरी लोग ग्रामीण लोगोँ की तुलना में डाइट और शारीरिक सक्रियता पर कम ध्यान दे पाते हैं। पुरुषोँ को अपना जांच कराने में शर्म महसूस नहीं करना चाहिए। अगर पेशाब में खून आ रहा है इसका मतलब है कि जांच में कोई न कोई समस्या अवश्य सामने आयेगी। प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती दौर में इसका इलाज करना और इसके विकास को रोकना आसान है।“
प्रॉस्टेट कैंसर आमतौर पर कुछ लक्षणोँ के साथ सामने आते हैं जिनमेँपेशाब करते समय जलन का एहसास,युरीन या वीर्य में रक्त आनापेशाब ग्रंथि पर नियंत्रण कम होनापैरोँ अहवा पेल्विक एरिया में सूजन आदि जिसे मरीज आमतौर पर पहचान सकते हैं। अगर मरीज को इस तरह के लक्षण दिखाई देँ तो उन्हे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...