उस साल एक एकड़ जमीन से मात्र दो क्ंिवटल धान मिला। उसने अमृतसर स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र की मदद ली। भूमिगत पानी और मिट्टी के टेस्ट कराने पर पाया गया कि पानी ठीक था लेकिन भूमि क्षारीय।
दो साल तक यह प्रक्रिया दोहराने से धान उत्पादन में थोड़ा इजाफा हुआ। इसके बाद गेहूं की बिजाई की। चार साल बाद उसके प्रति एकड़ खेत में बारह क्विंटल धान पैदा होने लगा। अभी प्रीतपाल ने वरसीम (पशुओं का चारा), तौरी, सरसों और गेहूं की बिजाई की है। वह और मेहनत करके अपने खेतों में सब्जियां और विविध तरह की फसलें बोकर पैदावार बढ़ाना चाहता है।
यहीं नहीं अभी उसे वरसीम और सरसों की फसल के दौरान मधुमक्खी पालन से करीब ढाई क्ंिवटल शहद मिल जाता है। बेहतर मिट्टी व पानी संरक्षण, पैसे और मानव श्रम का बेहतर इस्तेमाल और आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाकर क्षार जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए प्रीतपाल को तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित किया जा चुका है।
—प्रीतपाल सिंह : 098157-61741
चंदन स्वप्निल (डिप्टी न्यूज एडिटर, जालंधर) राजासांसी (अमृतसर) से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com