शुक्रवार, नवंबर 29, 2013

यार, 5 रुपये और दो, सिगरेट भी तो पीनी है ऐसे थे साहिर लुधियानवी


माना के हम जमीं को न गुलजार कर सके
कुछ खाक तो कम कर गए, गुजरे जिधर से हम

अब्दुल हई यानी साहिर लुधियानवी 8 मार्च 1920 को जमीदार फजल मुहम्मद के घर जन्मे। लेकिन पिता का घर का ऐशो आराम नसीब न हुआ। अब्दुल की मां ने उनके जन्म के बाद ही उनके पिता से जायदाद में अपना हिस्सा मांगा। नतीजतन पिता ने साहिर की मां को अपने घर से निकाल दिया। पिता के रवैये ने साहिर को इतना एकाकी, तन्हा और डरा-सहमा बना दिया कि उन्होंने अपनी एक अलग ही दुनिया बना ली। ये दुनिया थी, उनकी सोच, नज्मों की और मोहब्बतों की। जोकि इस दुनिया से काफी इतर थी। साहिर जितने खुशमिजाज दोस्त माने जाते थे, असल में वह उससे कहीं ज्यादा भावुक इंसान थे।
उनकी भावकुता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पढ़ाई के दौरान एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फार ब्वायज की एक दीवार को अपने गम का साथी बनाया था। वे घंटों दीवार पर बैठते और रो कर अपने मन में छुपे गुबार को निकाल देते।  साहिर को प्रकृति से भी प्यार था। उन्होंने अपनी जवानी के दिनों में कॉलेज में एक पौधा लगाया था। जो आज एक बड़ा पेड़ बनकर उनकी निशानी के रूप में वहां मौजूद है। कॉलेज के दिनों में उन्हें जगराओं के पास रहने वाली ईशर कौर से मोहब्बत हो गई थी। जवानी की दहलीज पर रखे शुरुआती कदमों के साथ जवां होती उनकी मोहब्बत के पैगाम उस समय कामरेड मदन गोपाल ही ईशर कौर तक पहुंचाते थे। लेकिन जब इस प्यार की खबर फाउंडर प्रिसिंपल एसीसी हारवे को लगी, तो उन्होंने साहिर को कॉलेज से निकाल दिया। ये वाक्या 1941 का है। उस वक्त साहिर बीए फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट थे। इसका जिक्र भी साहिर ने कुछ यूं किया था-
'गर यहां के नहीं तो क्या,
यहां से निकाले तो हैं।
लेकिन वो साहिर की दुनिया थी, नज्मों की, मोहब्बतों की और यकीनन दोस्तों की भी। साहिर शाम के वक्त अपने दोस्त अजायब चित्रकार, सत्यपाल, प्रेम वारभटनी जो मलेरकोटला से आते थे और कृष्ण अदीब को अपनी नज्में सुनाया करते थे। यूं तो ये सभी दोस्त मिलनसार थे, लेकिन साहिर इनमें खुद को शायद कभी-कभी आर्थिक रूप से कमजोर मानते थे। अपनी महबूबा को कभी कोई कीमती तोहफा न देने का गम भी शायद इन्हें सालता था। इसका जिक्र साहिर ने कुछ यूं किया है -
'बना के ताज महल इस शंहशाह ने,
हम गरीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मजाक।
यह भी सच्चाई है कि उस वक्त तक खुद साहिर ने कभी ताजमहल नहीं देखा था। इस नज्म को सुनकर साहिर के दोस्तों ने उसे 20 रुपये दिए और ताजमहल देखकर आने को कहा। इस पर साहिर का जवाब था, 'अरे यार, 5 रुपये और दो, सिगरेट भी तो पीनी है।Ó खैर जिंदगी यूं ही चल रही थी कि एक दिन नया मोड़ आया, जो ले गया उन्हें मुंबई। साहिर अपनी अम्मी सरदार बेगम के साथ मुंबई आए।
साहिर के मुबंई में रहते हुए ही ईशर कौर अपना सब कुछ छोडक़र वहां आ गई, लेकिन हफ्ते भर में उन्हें वापस आना पड़ा। साहिर ने वहां करीब डेढ़ साल संघर्ष किया। इस दौरान उनकी अम्मी ने उन्हें वहां से वापस चलने को भी कहा। लेकिन साहिर न माने, एक दिन अचानक उनकी मुलाकात एसडी बर्मन से हुई। एसडी बर्मन ने कहा, 'मैं धुन छेड़ूंगा, तुम अभी बोल बनाओ...Ó साहिर ने गीत लिखा, 'ये ठंडी हवाएं, लहरा के आएं..,Ó जिसे लता मंगेश्कर ने गाया था। उनका पहला गाना ही हिट रहा। इसके बाद साहिर ने जो किया, वो दुनिया के सामने है। हालांकि मुंबई में भी लता मंगेशकर, अमृता प्रीतम के साथ उनके प्रेम संबंधों के किस्से काफी सुने गए। लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम किसी के साथ नहीं जोड़ा।
साहिर किसी की मदद में पीछे नहीं रहते थे और उसूलों के भी पक्के थे। उन्होंने अपनी सौतेली बहनों को अपने पास रखा था, आजादी की जंग में जिस शख्स ने उनकी अम्मी को रिफ्यूजी कैंप में बचाया था। जब उसे मदद की जरूरत थी, तो उसे मुंबई में अपने घर पर रखा। लेकिन जब उस इंसान ने मांगे ज्यादा कर दीं, तो उसे घर से निकाल दिया। एक बार जावेद अख्तर को उन्होंने 200 रुपये दिए थे। जावेद उन्हें ये उधार वापस करने की जब भी बात करते, साहिर उन्हें चुप करवा देते। लेकिन 1980 में जब साहिर को उनकी इंतकाल के बाद दफनाया जा रहा था, तो जावेद भी उन्हें अंतिम विदाई देने आए थे। और जब जावेद वापस जा रहे थे। कहते हैं कि एक शख्स जावेद के पास आया और कहा कि मैं जा यहां से जा रहा हूं, मेरी जेब खाली है, मुझे 200 रुपये दे दो। वो कौन था? कहां से आया था? ये कोई नहीं जानता।

1 टिप्पणी:

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...