रविवार, फ़रवरी 24, 2013

रेप ही होता था मेन डिमांड, आइटम सांग नही


टोटल रिकॉल : सिनेमा 
हीरो रणबीर कपूर का ड्रीम रोल है मोगेंबो। रणबीर कहते हैं कि विलेन की जिंदगी शानदार होती है। वो अमीर होता है, लड़कियों से घिरा होता है और बस अंत में उसे मरना होता है। विलेन की भूमिका निभाना मजेदार होता है और बकौल रणबीर वह एक बुरे आदमी का रोल जरूर करना चाहेंगे। रणबीर की इस बात में दम दिखता है।
बालीवुड में एक वो दौर था, जब विलेन ही पूरी मूवी का खास एक्ट्रेक्शन हुआ करता था। अमृतसर में एक मुलाकात के दौरान विलेन रंजीत ने रेप सीन का जिक्र छेड़ा था कि अब तो हर डायरेक्टर या प्रॉड्यूसर अपनी फिल्म कोहिट कराने के लिए किसी अन्य हिरोइन पर आइटम गीत का तडक़ा जरूर डालता है, कभी या काम हेलन या पद्मा खन्ना, बिंदू जैसी वैंप के जिम्मे हुआ करता था, जो अपनी मादक अदाओं के जलवे से कहर ढाया करती थीं। बेशक आजकल जो भी आइटम गीत आए वे जबरदस्त हिट हुए हैं। ७० दशक के बाद के सिनेमा की बात करें तो फिल्मों में आइटम सांग नहीं, बल्कि विलेन द्वारा रेप के सीन की जर्बदस्त डिमांड हुआ करती थी। अपने जमाने में रंजीत ने फिल्मों में नायिकाओं पर भी खूब कहर ढाया था।
रेप के मामले में प्रेम चोपड़ा का नाम सबसे पहले आता है। उनके नाम फिल्मों २५० रेप के सीन दर्ज हैं। वही दूसरे नंबर रंजीत १५० रेप और डैनी ११० रेप के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं। जहां तक रेपिस्टों की टीम की बात हैं तो इसमें चौथे नंबर शक्ति कपूर ८०, अमजद खान ७०, बैड मैन गुलशन ग्रोवर २२, अजीत १२, अमरीश पुरी ९, जीवन ६ का क्रम है। इसमें सबसे मजेदार किस्सा शक्ति कपूर के साथ हुआ। हुआ यूं कि शक्ति कपूर ने लगातार छह फिल्मों मेंं एक ही हिरोइन अनीता राज के साथ रेप का सीन किया। कई बार ऐसा भी हुआ है कि हीरो की तुलना में विलेन अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों की ज्यादा तालियां बटोरने में सक्षम रहे हैं। जॉनी मेरा नाम में पद्मा खन्ना और प्रेमनाथ के उस सीन को कौन भूला होगा। इस फिल्म को हिट कराने में इस जोड़ी का जर्बदस्त हाथ रहा है। शायद यही वजह रही कि इसी दौरान रिलीज हुई राज कपूर की मेरा नाम जोकर इसके आगे बॉक्स आफिस पर पानी भी न मांग सकी।

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...