मंगलवार, नवंबर 24, 2009

अभी क्यों आयी रिपोर्ट

लिब्राहन की रिपोर्ट इस वक्त क्योँ जारी की गए यह समझ से परे है। वोह भी तब जबकि आज हमारा देश आपने पुराने जख्मों को कुरादना नही चाहता। इस संसदिये सत्र में बजाई मधु कोड़ा या स्पेक्ट्रुम घोटाला पर चर्चा हो तो ऐसा नही हुआ, मुझे ऐसा लगता है सरकार ने इनसे अपना पीछा हटाने के लिये इस रिपोर्ट को लीक करवाया है। आज जब हम इतनी तरकी कर रहें हैं तो आज का युवा इन् धार्मिक उन्माद में ख़ुद को देखना नही चाहता।
बेहरहाल इस रिपोर्ट ने भाजपा को जर्रोर नयी संजीवनी दे डाली है, नकली पटेल लाल kरिशन आडवानी जो बिल्कुल ही हाशिये पर चले गए थे उनेहे एक नयी ज़मीन प्रदानकी है। अब वोह फिर से गरजने लगे हैं.

1 टिप्पणी:

  1. बधाई हो, आपने भी ब्‍लाग पर लिखना शुरू कर दिया है। देखकर बहुतई अच्‍छा लगा। ऐसे ही रेले रहो, बहुत आगे जाओगे।


    सुनील पाण्‍डेय

    नई दिल्‍ली

    09953090154

    जवाब देंहटाएं

thanx 4 yr view. keep reading chandanswapnil.blogspot.com

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...