शनिवार, मई 04, 2019

तूफानों का नाम कैसे रखा जाता

इन तूफानों का नाम कैसे रखा जाता है. बीबीसी के मुताबिक 1953 से अमेरिका के मायामी स्थित नेशनल हरीकेन सेंटर और वर्ल्ड मेटीरियोलॉजिकल ऑर्गनाइज़ेशन की अगुवाई वाला एक पैनल तूफ़ानों और उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम रखता रहा है. डब्लूएमओ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है. हालांकि पहले उत्तरी हिंद महासागर में उठने वाले चक्रवातों का कोई नाम नहीं रखा जाता था. जानकारों के मुताबिक इसकी वजह यह थी कि सांस्कृतिक विविधता वाले इस क्षेत्र में ऐसा करते हुए बेहद सावधानी की जरूरत थी ताकि लोगों की भावनाएं आहत होने से कोई विवाद खड़ा न हो.
2004 में डब्लूएमओ की अगुवाई वाला अंतरराष्ट्रीय पैनल भंग कर दिया गया. इसके बाद संबंधित देशों से अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले चक्रवात का नाम ख़ुद रखने को कहा गया. इसी साल हिंद महासागर क्षेत्र के आठ देशों ने भारत की पहल पर चक्रवातीय तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की. भारत के अलावा इनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, ओमान और थाईलैंड शामिल हैं. इन देशों ने 64 नामों की सूची बनाई. हर देश की तरफ से आठ नाम थे. अब चक्रवात विशेषज्ञों का पैनल हर साल मिलता है और जरूरत पड़ने पर यह सूची फिर से भरी जाती है. सदस्य देशों के लोग भी नाम सुझा सकते हैं. जैसे भारत सरकार इस शर्त पर लोगों की सलाह मांगती है कि नाम छोटे, समझ में आने लायक, सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील और भड़काऊ न हों. ‘फानी’ का नामकरण बांग्लादेश ने किया है. वैसे बांग्ला में इसका उच्चारण फोनी होता है और इसका मतलब है सांप.
इतनी सावधानी के बावजूद विवाद भी हो ही जाते हैं. जैसे साल 2013 में ‘महासेन’ तूफान को लेकर आपत्ति जताई गई थी. श्रीलंका द्वारा रखे गए इस नाम पर इसी देश के कुछ वर्गों और अधिकारियों को ऐतराज था. उनके मुताबिक राजा महासेन श्रीलंका में शांति और समृद्धि लाए थे, इसलिए आपदा का नाम उनके नाम पर रखना गलत है. इसके बाद इस तूफान का नाम बदलकर ‘वियारु’ कर दिया गया.

शुक्रवार, मई 03, 2019

अमरिन्दर बेअदबी मामले पर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते: सिरसा

"कोई जांच कमेटी झूठ को सच और सच को झूठ नहीं बना सकती"

नई दिल्ली, ३ मई। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिन्दरसिंह सिरसा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह श्री गुरू ग्रंथसाहिब की बेअदबी एवं बहिबल कांड मामले पर लोगों को मुर्ख नहीं बना सकते। सिरसा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह चुनाव रैलियों में सियासी लाभ के लिएबेअदबी एवं बहिबल कांड का मुद्दा उठा रहे हैं तथा कह रहे है कि चुनाव के बाद सिट कीजिम्मेंदारी कुवंर विजे प्रताप को देंगे।  दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि अमरिन्दरसिंह भले ही कैसी भी जांच करवा ले, झूठ को सच एवं सच को झूठ साबित नहीं करसकते।
उन्होंने आगे कहा कि जांच कमेटी द्वारा जो पहली चार्जशीट पेश की गई है उससे हीस्पष्ट हो गया है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा अकाली दल को बदनाम करने की मंशाफेल हो चुकी है। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष एवं शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता स. सिरसाने यह भी कहा कि यह तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह भी जानते हैं कि बहिबल कांड याबेअदबी मामलों में शिरोमणी अकाली दल पर कोई आरोप साबित नहीं होता, न हीशिरोमणी अकाली दल जो सिक्खों की प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी है , ऐसी घिनौनीसाजिश में शामिल हो सकती है, परन्तु वह तो चुनाव के दौरान ही बादल परिवार परकीचड़ फेंक कर केवल और केवल वोट बटोरने के लिए सिख संगत को गुमराह करने मेंलगे हुए है, जिसमें वे सफल नहीं होंगे क्योंकि लोग अब असलीयत को जान चुके हैं।
मनजिन्दर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वेसाहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के गंभीर मामले को सियासत के लिए इस्तेमालन करें क्योंकि इससे सिख संगत की भावनाऐं आहत होती है। दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष ने सिख संगतों को विनती करते हुए कहा है कि वे सिखों कीकातिल कांग्रेस पार्टी के सियासी चालें चलने वाले इन नेताओं के झांसे में न आये। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार जांच करवाने के बावजूद कहीं यह साबित नहीं होता कि बहिबल कला में गोली चलाने के लिए किसी मंत्री या अकाली नेता को पुलिस अधिकारियों ने विश्वास में लिया, बल्कि अभी जांच कमेटी ने जो ताजा तथ्य पेश किये हैं, उसमें जिक्र किया है कि उस समय डयूटी मजिस्ट्रेट नायब  तहसीलदार प्रितपाल सिंह से भी गोली चलाने की आज्ञा नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का कर वोटें लेना चाहते है परन्तु लोगों को उनकी नीयत समझ आ चुकी है।


ASSISTANCE AND INITIATIVES BY RELIANCE INDUSTRIES FOR THE PEOPLE IMPACTED BY FANI

Connectivity is imperative to safety and security of the people in affected regions during the course of Cyclone Fani. Cyclone Fani is said to be India's strongest tropical cyclone to make landfall in 20 years. Whether it is to check on the loved ones, ascertain the climatic situation or reach out for help, connectivity is of utmost importance for people facing this catastrophe. Gauging the situation and being proactive, Jio and Reliance Foundation have taken special measures to keep seamless connectivity for all in the affected areas.

FANI Cyclone

Network Availability and Uptime: Jio is working to mitigate potential downtime due to power outages of its network infrastructure. Through its multiway redundancy methodology planned for catastrophes such as Fani, impacted towers or network nodes have been optimized to remain online making seamless communication possible. All captive power sources have been adequately stocked with diesel or fuel for any unforeseen eventuality.    
Reliance Foundation has been involved with the state disaster management authorities since 27 April 2019 for carrying out preventive communications and support for the at-risk communities in the coastal areas and Jio has provided its digital services to disseminate critical information far and wide.

Cyclone Alerts: Jio has been communicating regular cyclone alerts and updates to nearly 2.5 Lakh fisherfolk/ farmers in the cyclone path districts of Tamilnadu, Andhra Pradesh, Kerala, West Bengal and Odisha since April 27, 2019. The broadcast dissemination modes include Mobile based audio advisories (outbound calls), WhatsApp, JioChat Channel, local cable TV scroll and print media.

Reliance Foundation Helpline: More than 2,000 queries addressed through RF Toll Free Help Line 1800 419 8800
On-the-ground RF Work: Along with District Administration, RF is engaged in evacuating people from low lying areas to temporary camps
On May 2, in Andhra Pradesh, RF along with Marine Police assisted 350 families (657 individuals) living in marine villages namely, Chinagangalapeta, Pedagangalapeta and Narasimhapeta of Srikakulam district to move to temporary camps.
On May 2, in Puri, Odisha, along with Department of Fisheries – an awareness drive was carried about evacuation (move from low lying areas to temporary camps) for 20,000 marine fishing families in 31 hamlets (Penthakata, Puri District).
On May 2, RF staff participated in Disaster Preparedness and Coordination Meeting organized by District Collector, Baleshwar, Odisha and discussed on how RF digital platforms will help Post Disaster Rehabilitation


यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार

यहां खाकी बदनाम :- नशा तस्करों से मोटी रकम वसूलने वाले सहायक थानेदार और सिपाही नामजद, दोनों फरार एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों से...